हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि 5G TECHNOLOGY क्या होती है | जैसे की हम सभी काफी समय से ही यह बात सुन रही है कि भारत में भी 5G TECHNOLOGY आएगी लेकिन यह काफी समय से हमें सुनने को मिल रहा है लेकिन अभी तक यह प्रमाण नहीं मिले हैं कि भारत में यह TECHNOLOGY कब आएगी |
अगर दुनिया में बात करें तो सबसे पहले यह TECHNOLOGY south korea मैं लांच हुआ था उसके बाद यह दूसरे देशों में भी लॉन्च हो चुका है जैसे कि USA , JAPAN, CHINA मैं भी लॉन्च हो चुका है क्योंकि इन देशों की TECHNOLOGY बहुत ही एडवांस है बाकी देशों के मुकाबले |
जहां तक भारत की बात की जाए तो भारत में अभी 4G TECHNOLOGY फैल चुकी है लेकिन 5G TECHNOLOGY कब तक भारत में आएगी इसके बारे में अभी तक कोई पक्की इंफॉर्मेशन नहीं आई है |
Table of Contents
5G Technology है क्या
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि 5G TECHNOLOGY होती क्या है | 5G TECHNOLOGY हमारे MOBILEके अंदर या फिर हम किसी दूसरे उपकरण में जो इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं उसकी रफ्तार को कहते हैं |
अभी तक भारत में सबसे तेज इंटरनेट SPEED 4G है | लेकिन ऊपर बताए हुए जो चार दे हैं उनमें यह रफ्तार 5G तक पहुंच चुकी है जिससे उनकी इंटरनेट की SPEED बहुत ही तेज हो चुकी है जैसे कि वह कहीं पर भी बैठे हो बस में रेस्टोरेंट में या फिर रेलवे स्टेशन में उनकी इंटरनेट की SPEED बहुत तेज उन्हें मिलेगी इसी चीज को 5G या 4G इंटरनेट SPEED कहते हैं |
क्या 5G बेहतर है
जिन लोगों ने 2G SPEED इस्तेमाल की है उन लोगों को मालूम होगा कि इंटरनेट चलाते समय एक फोटो भी डाउनलोड करनी पड़े तो उन्हें कितना समय का इंतजार करना पड़ता था |
लेकिन जब 3G SPEED आई और उसके बाद 4G SPEED आई तो उन्हें एक मूवी भी डाउनलोड करने के लिए ज्यादा समय की जरूरत नहीं पड़ती फोटो की तो दूर की बात फोटो तो एक क्लिक करने पर ही डाउनलोड हो जाती है और अगर उन्हें कोई वीडियो या फिर गाना डाउनलोड करना हो तो वह भी कुछ सेकेंड नहीं डाउनलोड हो जाता |
और अगर हम किसी फिल्म की बात करें तो उसे डाउनलोड होने में कुछ समय लगता है | लेकिन अगर 5G हमारे भारत में आ जाए तो कोई भी फिल्म एक क्लिक करने पर सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही डाउनलोड हो जाएगी यानी यह अब तक की सबसे बेहतरीन SPEED होगी |
हमारा इंटरनेट पहले के मुकाबले कई 100 गुना ज्यादा रफ्तार से चलना शुरू हो जाएगा जिससे हमें पुरानी TECHNOLOGY से काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा |
5G के फायदे

5G TECHNOLOGY के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि हमें इंटरनेट की SPEED बहुत ही तेज मिलेगी जो कि खुद में एक बहुत ही अच्छी बात है |
दूसरा अगर हमारे घर के आस-पास कोई MOBILEटावर नहीं है फिर भी हमें इंटरनेट की SPEED और कॉलिंग SPEED बहुत ही मिलेगी क्योंकि इनकी जो FREQUENCY HIGH RANGE होती है |
जब आपको इंटरनेट की SPEED बहुत तेज मिलेगी तो उसकी वजह से आपके MOBILEकी बैटरी के ऊपर जोर भी कम पड़ेगा जिसकी वजह से आपके MOBILEकी बैटरी जल्दी से खत्म नहीं होगी और बैटरी काफी देर तक चलती रहेगी जिसकी वजह से आपको बार-बार चार्ज नहीं कर रहा पड़ेगा अपना MOBILE|
जब आपको इंटरनेट की SPEED बहुत तेज मिलेगी तो आप काफी सारे डिवाइस को एक साथ ही कनेक्ट करके चला सकेंगे |
और सबसे अच्छी बात जो मुझे बहुत ही पसंद आई कि जब भी हम कोई चीज डाउनलोड करेंगे तो उसको डाउनलोड होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा वह पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगी जिसे हमारा काफी सारा समय बचेगा |
- Instagram Reels kya hai ?
- FAU-G क्या है ?
- Cashback Apps 2021
- Gmail Ka Password Kaise Change Kare
- You Tube क्या होता है
- IRCTC क्या है ?
- IRCTC Account कैसे बनाएं 2021 मैं
5G NETWORK का काम करने का तरीका
छोटे सेल्स : छोटे सेल्स को टावर की तुलना के मुकाबले बहुत ही कम दूरी पर रखा जाता है जिसका परिणाम फल स्वरुप हमें यह मिलता है कि हमें इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त कोई भी दिक्कत परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है |
बीमफॉर्मिंग : इनफॉर्मिंग ऐसी तकलीफ होती है जिसकी मदद से MULTIPLE FREQUENCY को MULTIPLE PROCESSOR को एक साथ MONITOR के साथ रखा जा सकता है यह NETWORK एक बिल्कुल नई रेडियो स्पेक्ट्रम ब्रांड की तरह ही काम करता है यह एक तरह का हाई फ्रिकवेंसी बैंड पर काम करता है |
भारत में आने का समय
अगर भारत की बात की जाए तो भारत में 5G NETWORK आने की कोई भी बात स्पष्ट नहीं हुई है काफी सारी कंपनियों ने टीवी पर प्रचार जरूर किया है कि वह जल्द ही 5G TECHNOLOGY लॉन्च करने वाली है |
लेकिन मूल रूप से इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं हुआ है कि यह कब तक लांच करेंगी |
अभी तक भारत में सिर्फ दो ही MOBILEकंपनियों ने यह दावा किया है कि जल्द ही वह 5G TECHNOLOGY लांच कर देंगी लेकिन उन्होंने भी कोई तारीख निश्चित नहीं की है कि वह कब तक भारत में लॉन्च कर सकती है लेकिन जिस तरह से जोरों शोरों से काम हो रहा है शायद हमें जल्दी ही 5G TECHNOLOGY इस्तेमाल करने का मौका मिल जाएगा |
जहां तक हम 5G TECHNOLOGY की बात करें तो इसका भारत में इस्तेमाल बहुत ही महंगा पड़ेगा क्योंकि यह 4G से बहुत ही ज्यादा तेज और एडवांस है इसलिए इसकी कीमत भी 4G के मुकाबले काफी ज्यादा होगी |
- Instagram Reels kya hai ?
- FAU-G क्या है ?
- Cashback Apps 2021
- Gmail Ka Password Kaise Change Kare
- You Tube क्या होता है
- IRCTC क्या है ?
- IRCTC Account कैसे बनाएं 2021 मैं
5G मोबाइल
जहां तक हम मोबाइलों की बात करें तो भारत में बहुत सारी कंपनियों ने 5G TECHNOLOGY MOBILEलॉन्च कर दिए हैं | और बहुत सारे लोग यह MOBILEखरीद भी रहे हैं क्योंकि उनका मानना है अगर 5G TECHNOLOGY लांच हो जाती है तो उन्हें MOBILEखरीदने की झंझट से भी जूझना नहीं पड़ेगा |
क्योंकि ऐसे लोगों के पास पहले ही MOBILEहोगा तो उन्हें सिर्फ 5G कनेक्शन ही लेना पड़ेगा MOBILEतो उनके पास पहले से ही अवेलेबल होगा |
और अगर हम कीमत की बात करें तो 5G TECHNOLOGY के MOBILEकी कीमत भी ज्यादा नहीं है 4G TECHNOLOGY के मुकाबले इसलिए इन्हें कोई भी खरीद सकता है |
1 thought on “आइये जानते हैं कि 5G Technology क्या है |”