
FAU-G: हेलो दोस्तों, जब भारत का चाइना के साथ विवाद होना शुरू हुआ तो भारत सरकार ने एक कड़ा फैसला लेते हुए बहुत सारे चाइनीस सॉफ्टवेयर को बंद कर दिया जो भारत में चल रहे थे |
जब सभी सॉफ्टवेयर बंद हो रहे थे तब उनमें PUB-G का नाम भी आया लेकिन भारत में सब लोग अनुमान लगाने लग गए कि पब्जी एक दूसरे देश की गेम है वह बंद कैसे हो सकती है |
लेकिन जब पता चला कि PUB-G एक टेंसेंट कंपनी की गेम है जो कि एक चाइनीस कंपनी है इसलिए PUB-G गेम भी बंद हो जाएगी और ऐसा ही हुआ भारत सरकार ने सभी चाइनीस सॉफ्टवेयर के साथ PUB-G गेम को भी बंद कर दिया |
लेकिन जैसे ही PUB-G गेम बंद हो गई उसके तुरंत बाद ही भारतीय गेम कंपनी ने FAU-G गेम के टीजर को लॉन्च कर दिया |जैसे ही भारतीय गेमिंग कंपनियों ने यह टीजर लॉन्च किया पूरे भारत की जनता में एक हड़कंप सा मच गया कि यह गेम किस तरह की है सब के अलग-अलग विचार सामने प्रकट होने लग गए |
सभी लोग FAU-G को PUB-G की तरह ही एक बैटलग्राउंड गेम समझने लगे कि भारतीय गेमिंग कंपनी ने भी बिल PUB-G की तरह ही गेम लांच की है |
Table of Contents
फायदा
FAU-G गेम को लांच करने के लिए इस के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार बने हैं उन्होंने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि FAU-G गेम को डाउनलोड करने पर और इसके इस्तेमाल करने पर जो भी कमाई होगी उसका 20 परसेंट देश के वीर भारतीय सेना के जवानों के ट्रस्ट में जाएगा |
और जो बच्चे भी इस गेम को खेलेंगे वह अपने भारतीय सेना के और देश के प्रति जागरूक होंगे और उनके दिल में देशभक्ति की भावनाएं पैदा होगी |
FAU-G गेम क्या है
वैसे तो इस गेम को तैयार करने वाली एक बेंगलुरु की कंपनी है जिस कंपनी का नाम है nCORE नाम की कंपनी ने तैयार किया है |
FAU-G गेम का पूरा नाम है Fearless and United Guards लेकिन शॉर्ट फॉर्म में बोलने से यह आपको फौजी जैसा लग रहा है | वैसे भारत के कड़े फैसले के कारण भारत में pub-g गेम बंद हो गई है और सभी बच्चों को बहुत ही सदमा लग गया है इस गेम के बंद होने से |
इसलिए आप FAU-G गेम को PUB-G गेम के रूप में देख सकते हैं | सबसे पहले भारत सरकार ने TIKTOK को मिलाकर 59 सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगा दिया था और उन्हें एकदम से बंद कर दिया था भारत में उन्हें कोई भी किसी भी तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकता |
और जब भारत सरकार का विवाद चाइना से और बढ़ गया तो भारत सरकार ने और बहुत सारे सॉफ्टवेयर को भारत में बंद कर दिया इन सभी सॉफ्टवेयर की गिनती अगर मिलाई जाए तो 224 सॉफ्टवेयर जो सीधे सीधे तौर पर चाइना को फायदा पहुंचाते थे उन सभी 224 सॉफ्टवेयर को बंद कर दिया गया है |
FAU-G गेम कैसे करें डाउनलोड
वैसे देखा जाए अभी तक इस गेम को कहां से डाउनलोड करें और कैसे डाउनलोड करें यह पता नहीं चला है क्योंकि अभी तक इस गेम का सिर्फ टीचर ही लॉन्च हुआ है उन्होंने इस गेम की पूरी फाइल प्ले स्टोर या किसी और वेबसाइट पर नहीं लॉन्च की है |
इसे आप कहीं से भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसका सिर्फ टीचर ही लांच हुआ है अभी की मार्केट में नहीं अवेलेबल है इसे आप किसी भी वेबसाइट से प्ले स्टोर से या गूगल से कहीं से भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं |
लेकिन बहुत से लोगों ने गूगल पर प्ले स्टोर पर और बहुत से अन्य वेबसाइट पर इसे सर्च करना शुरू कर दिया है क्योंकि PUB-G बंद हो जाने के बाद लोगों के अंदर का जुनून खत्म नहीं हुआ है वह अभी भी ऐसी गेम्स जोड़ रहे हैं जो उनको बिल्कुल वैसे ही फीलिंग दे जो PUB-G मैं उनको मिलती थी |
और यह सभी प्रकार के एहसास उनको FAU-G गेम के अंदर मिल सकते हैं इसीलिए बहुत से लोग इसे इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे |
जैसे ही यह गेम प्ले स्टोर या किसी भी अन्य वेबसाइट पर लांच होगा आपको इस वेबसाइट पर बता दिया जाएगा और उसका लिंक पेपरबाइट कर दिया जाएगा वैसे तो यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गेम को कब और किस तारीख को लांच करेंगे |
और ना ही इस बात की स्पष्टीकरण हो पाई है कि यह गेम सिर्फ मोबाइल पर ही चलेगी या फिर इसका कंप्यूटर का वर्जन भी यह कंपनी लॉन्च करेगी |
Read Also : Mvp full form in pubg
क्या FAU-G गेम PUB-G गेम की तरह है
अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है FAU-G गेम PUB-G गेम की तरह है या फिर नहीं लेकिन अगर खबरों की मानें तो उन लोगों का तो यही कहना है कि यह एक एक्शन वॉर गेम है |
जिसके अंदर आर्मी किस प्रकार अपने बहुत ही मुश्किल मिशंस को किस प्रकार पार करती है आसाराम मिशन से लेकर मुश्किल मिशन तक सभी का लेबल अलग अलग होगा और इसमें यह दिखाया जाएगा कि किस प्रकार 19 उसको क्लियर किया जाता है और आपको एक असली फौजी की फीलिंग महसूस होगी कि उस समय क्या करना चाहिए |
यह सभी अनुभव आपको इस गेम के अंदर मिलेंगे वैसे यह गेम PUB-G जैसा ही होगा इसके अभी तक कोई भी जानकारी कहीं से भी नहीं मिली है |
बहुत सारी कंपनियों के सूत्रों ने यह जानने की कोशिश की है कि FAU-G गेम कब लांच होगी और इसके अंदर किस किस तरह के एक्शन होंगे लेकिन उन्हें हर जगह से निराशा ही हासिल हुई है गेमिंग कंपनियों के किसी भी वर्कर ने अपना मुंह नहीं खोला और किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है |
लेकिन जैसे ही यकीन लांच होगी आपको उसका लिंक और उसकी जानकारी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी उसका लिंक इसी वेबसाइट पर डाल देंगे ताकि आप बहुत ही आसानी से उसे डाउनलोड कर सकें और इस गेम का आनंद ले सके |
8 thoughts on “FAU-G क्या है ? PUB-G Vs FAU-G कौनसी बढ़िया है”