हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे google my business account के बारे में, Google business account क्या होता है और इसके क्या फायदे होते हैं हमें google my business account बनाना चाहिए या नहीं बनाना चाहिए |
आज के जमाने में हर कोई अपने business को ऑनलाइन करना चाहता है|अगर आप भी सभी की तरह अपने business को digitally growth करना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता लग जाएगा कि आप अपने business को कैसे grow कर सकते हैं क्योंकि इसमें विस्तार पूर्वक बताया जाएगा कि google my business क्या होता है|
Table of Contents
google my business
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि google business अकाउंट क्या होता है google के द्वारा ही बनाया गया एक free tool होता है | इस free tool के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने business को आसानी से grow कर सकता है|
अगर इस पोस्ट पर आप पहली बार आए हैं और आपको google my business account के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप इसे विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद यह जान सकते हैं कि google my business account क्या होता है और इसके इस्तेमाल के क्या फायदे होते हैं|
google my business account क्या है

google my business account एक free tool है जो google के द्वारा ही बनाया गया है इसकी मदद से आप अपने business को google map पर शो करवा सकते हैं और इसे google सर्च इंजन पर भी शो करवा सकते हैं जिससे आपके business में grow करने में मदद मिलेगी|
इससे आपका यह फायदा होगा कि इससे आपके लोकल कस्टमर तो आपके साथ जुड़े ही रहेंगे और साथ में जो बाहर के कस्टमर हैं और जो नए कस्टमर है वह भी आपके business को देख पाएंगे और आपके business में इंटरेस्टेड होने के कारण वह आपसे business कर पाएंगे|
लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको google my business account में जाकर अपना कारोबार verify करवाना पड़ेगा|
google my business account कैसे बनाएं
हम सबकी नहीं कभी ना कभी google में यह चीज हमेशा सर्च जरूर की होगी जैसे की हमारे आस-पास में कोई रेस्टोरेंट दिखाएं या फिर हमारे आस पास में कोई हॉस्पिटल या फिर कोई अन्य चीज जो हम google पर ढूंढना चाहते हैं ताकि वह हमारे आस-पास ही मिल जाए|
जब आप ऐसी चीजें सर्च करते हैं तो आपको अलग-अलग दुकानदारी जैसे कि रेस्टोरेंट या जो भी आपने सर्च किया है वह उनके बारे में बताने लग जाता है जो भी चीजें आपको उसमें शो होती है इन सभी लोगों ने अपने business को google my business account में verify करवाया होता है|
जिसके कारण यह सभी लोगों को उसके आसपास जो भी खड़े होकर ढूंढ रहे होते हैं उन्हें शो होना शुरू हो जाता है |
Step – 1.सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप पर chroom खोलना होगा उसके बाद आपको google में जाकर सर्च करना होगा google business account जब आप यह लिखकर सर्च करेंगे तो जो सबसे पहले आ रहा होगा उसको क्लिक करके खोल दीजिए|
step-2. जब आप सबसे पहले वाले लिंक को क्लिक करेंगे तो एक साइट खुल जाएगी उसके बाद आप स्क्रीन पर देखेंगे तो आपको एक blue color का manage now के option पर click करना होगा |
जब आप उस पर क्लिक कर देंगे तो आपसे जो जो उसमें इंस्ट्रक्शन पूछी जाएंगी जो जो सवाल पूछे जाएंगे आप उसको भरते चले जाइए यह सभी सवाल बहुत ही आसान होते हैं अब देखते ही समझ जाएंगे कि यहां पर क्या भरना है जब आप सभी इंस्ट्रक्शन फॉलो करके भर देंगे तो यह आपका account तैयार हो जाएगा |
Step-3. इसके अंदर आपको अपना घर का पता पिन कोड अपना शहर और मोहल्ले का नाम भरना होगा |
step -4. जब आप यह सभी चीजें भर लेंगे तो उसकी अगली ऑप्शन आएगी कि आपका business कौन सा है मतलब किस चीज का आप का business है जो आप इसमें दर्ज करवाना चाहते हैं जैसे कि अगर आपका business जूतों का है या कपड़ों का है या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक चीजों का है उस चीज के बारे में आप इन्हें बता सकते हैं |
जब आप यह सभी चीजें भर देंगे तो आपको congratulation आपका google business account बन चुका है ऐसा लिखा हुआ आ जाएगा |
google business account को verify किस प्रकार करवाएं
जब आपका google business account सफलतापूर्वक बन जाएगा उसके बाद आपको google business account को verify भी करवाना जरूरी है |
क्योंकि अगर आप अपना google business account verify नहीं करवाएंगे तो उसका कोई भी फायदा नहीं होगा क्योंकि जब भी कोई इंटरनेट पर आपके account को सर्च करेगा यह आपके business को सर्च करेगा तो उसको वह दिखाई नहीं देगा |
जब आपका google business account बन जाएगा बन जाने के बाद 12 पंदरा दिनों के बाद google आपके घर के पते पर एक पिन कोड भेजेगा जो पिन कोड आपने एड्रेस account बनाने समय डाला था |
पिन कोड के भेजने के बाद आपको google business account में दर्ज करके अपना account को verify करवा लेना है |
google business account के फायदे
इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आपका business लोकल नहीं रह जाएगा आपके business के बारे में बाहर के लोगों को भी पता चलेगा और आपका business इंटरनेट पर आ जाएगा |
जब भी किसी को एड्रेस समझाना होगा आपको इसकी भी झंझट नहीं लेनी पड़ेगी क्योंकि इंटरनेट पर आपका business आने के बाद वह आसानी से आपके business को ढूंढ सकता है कि आप कहां पर हैं |
आप के आस पास खड़ा होकर जब भी आपकी शॉप रिलेटेड जो भी चीज आप बेच रहे हैं वह सर्च करेगा तो आपकी दुकान का नाम भी उसे शो होगा |
इससे बाहर के कस्टमर भी आपके साथ जुड़ेंगे जैसे आपके business की growth ज्यादा होगी |